आधार से पीएफ लिंक करने का आज आखिरी दिन
दिल्ली, 31 दिसंबर: (विश्ववार्ता) ईपीएफओ में ई-नॉमिनेशन दर्ज कराने और आधार से पीएफ लिंक करने का आखिरी दिन है।
आज यानी 31 दिसंबर को कई जरुरी काम आपको हर हाल में निपटाने हैं। इन्हीं जरुरी कामों में से एक है यूएन नंबर को आधार से लिंक करना। अगर आपने अभी तक ये काम नहीं किया है तो जल्दी कर लीजिए, क्योंकि आपके पास सिर्फ 2 दिन का समय बचा है। यूएन नंबर को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है। ईपीएफओ सब्सक्राइबर को आधार लिंक करवाना जरूरी हो गया है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में परेशानी हो सकती है। सिर्फ यही नहीं, आपका पीएफ खाता भी बंद हो सकता है। ऐसे में ये जरुरी काम आज ही निपटा लीजिए। आधार को ईपीएफ अकाउंट से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिंक किया जा सकता है।