आईपीएल मे आज पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन न्यू चंडीगढ़ स्थित स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होने जा रहा है। ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग धड़ाधड़ हो रही है। रहे हैं। अभी तक लगभग 70 प्रतिशत से अधिक टिकट बिक चुकी है। वहीं बता दें कि पिछली बार गुजरात के साथ हुए मैच में सभी टिकट बिक गई थी।
पिछले बार मैच शुरू होने के बाद भी दर्शक की लंभी लाइन देखी गई थी जिसके चलते अब फैसला लिया गया है कि इस बार एंट्री जल्दी शुरू कर दी जाएगी। वहीं पुलिस की तरफ से भी अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई है। वहीं बता दें कि आज दोनों टीमें मैदान में पहुंच कर अभ्यास करेंगी। पंजाब की टीम शाम 6 से रात 9 बजे और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शाम 5 से रात 8 बजे तक अभ्यास करेंगी।