अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार
चंडीगढ़, 27 मार्च (विश्व वार्ता) सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने जोधपुर के लूनी से 21 साल के धाकड राम विश्नोई को गिरफ्तार किया ये गिरफ्तारी मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत की है।
बता दें के विश्नोई ने ईमेल भेज कर लिखा की सिद्धू मुसेवाला के हाल हुआ है अगला तुम्हारा भी यही हाल होगा। अब इसके बाद आगे की पड़ताल को लेकर मुंबई पुलिस जोधपुर आई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने मारे गए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक ईमेल भी भेजा था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
बांद्रा पुलिस ने कथित तौर पर सलमान खान के कार्यालय को एक धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए तीन आदमियों- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी, 506 (2) और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।