स्कूलों की छुटिट्टयां खत्म, कल से पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों खुलेगें
शिक्षा विभाग ने समर कैंपों के लिए जारी किया करोडों रूपये का फंड
15 को होगी पेरैंट्स-टीचर्स मीटिंग
चंडीगढ़, 2 जुलाई (विश्ववार्ता) स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो गई है और कल से पंजाब भर के सभी सरकारी स्कूल खुल रहे है। वही अब शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में 3 से 15 जुलाई तक लगाए जा रहे समर कैंपों को लेकर 5.06 करोड़ रुपए जिलों को जारी कर दिए हैं। बता दें कि सरकार ने समर कैम्पों का आयोजन करके सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए एक सक्रिय कदम उठाया है। इन शिविरों को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त, शिविर के दौरान छात्रों के प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए पेरैंट्स टीचर मीटिंग 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। स्कूल द्वारा इस आयोजन में माता-पिता और गांव के गण्यमान्यों के अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे।
पंजाब भर के सरकारी स्कूलों के प्राइमरी कक्षाओं के 10,62,433 विद्यार्थियों और छठी से 8वीं कक्षा के 6,25,035 विद्यार्थियों के लिए 30 रुपए प्रति विद्यार्थी के हिसाब से 5.06 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। अकेले लुधियाना के प्राइमरी कक्षाओं के 1,38,408 विद्यार्थियों और छठी से 8वीं कक्षा के 69,866 विद्यार्थियों के लिए 62.48 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर एस.एम.सी. में प्रस्ताव पारित कर इस राशि को खर्च कर सकते हैं।