श्री हरिमंदिर साहिब के पास फिर बडा धमाका, मचा हडकंप

69
Advertisement

श्री हरिमंदिर साहिब के पास फिर बडा धमाका, मचा हडकंप

5 दिन में तीसरा जोरदार बम धमाका
चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता) पंजाब से फिर बडी खबर आ रही है कि अमृतसर श्री हरिमंदिर साहिब के पास बार फिर देर रात बडा बम धमाका हुआ है जिस कारण आसपास के इलाके मे हडकंप व दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है।प्राथमिक जांच के अनुसार यह धमाका देर रात श्री गुरु रामदास सराय के पास करीब 12:15 से 12:30 के बीच हुआ। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से धमाके के अवशेष जुटाने शुरू कर दिए हैं घटनास्थल को चारों तरफ से सील कर दिया गया है।
मौके पर पहंचे अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया कि पुलिस को रात 12:15 बजे के करीब सूचना मिली कि श्री दरबार साहिब के पास तेज आवाज सुनने को मिली है। पुलिस ने इस बात पर धमाके की आशंका जताई। अंधेरा होने का कारण यह निश्चित नहीं हो पा रहा है कि यह विस्फोट ही है या कोई और कारण है। फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर जांच की जा रही है।

Advertisement