मोहाली जिले मे लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थेþ
चंडीगढ, 24 फरवरी (विश्ववार्ता): आईपीएस अधिकारियों और बड़ी हस्तियों का जाली फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजस्थान के गांव चिन्नावादा के रहने वाले मोहम्मद कैफ उर्फ कैफ के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और एक सिम कार्ड बरामद किया है। मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने इस बात की जानकारी दी।