भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी
अफगानिस्तान ने 12 ओवर के बाद बनाये इतने रन
चंडीगढ, 14 जनवरी (विश्ववार्ता) भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। गुलबदीन नाइब और मोहम्मद नबी क्रीज है। नाइब ने टी-20 करियर की दूसरी फिफ्टी जमाई। 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। टीम ने पहला मुकाबला 6 विकेट से मोहाली में जीता था।
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुरू हो गया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई है। कोहली 14 महीने के बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने पिछला मुकाबला टी-20 वल्र्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। इंदौर में भारत-अफगानिस्तान इंदौर में पहली बार आमने-सामने हो रही हैं। भारतीय टीम पहला मैच 6 विकेट से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत बनाम अफगानिस्तान
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार/आवेश खान।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी।