फैक्ट्रियों में उत्पादन पटरी से उतरा, जालंधर के उद्यमियों की उद्योग मंत्री से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की गुहार
जालंधर,27 मई (विश्ववार्ता/अश्विनी ठाकुर)-कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत कम होने के बाद अब उद्योग जगत बेसब्री से ऑक्सीजन सप्लाई लेने की राह देखने लगा है। शहर के प्रमुख औद्योगिक संगठनों की तरफ से डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद अब प्रदेश के उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा गया है। नरिंदर सिंह सग्गू, अध्यक्ष, जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन एवं शरद अग्रवाल नॉर्दन चेंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज की तरफ से सुंदर शाम अरोड़ा को उद्योग जगत के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई गई है।
पत्र में तर्क दिया गया है कि जालंधर में ऑक्सीजन संयंत्र अब उद्योगों को आपूर्ति करने की स्थिति में हैं क्योंकि उनके पास अस्पतालों को आपूर्ति के अलावा अतिरिक्त ऑक्सीजन भी उपलब्ध है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि जब जालंधर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत थी तो उद्योग जगत ने अपना काम रोककर ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों के प्रयोग के लिए जिला प्रशासन के हवाले कर दिए थे। अब उद्योग जगत के पास ऑक्सीजन उपलब्ध न होने के चलते रोजमर्रा के कामकाज रुक गए हैं और उद्योगपतियों को भारी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।इससे पहले नरेंद्र सिंह सग्गू अध्यक्ष, जालंधर इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन, तेजिंदर सिंह भसीन (अध्यक्ष, उद्योग नगर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन गदईपुर) और प्रमुख उद्योगपति तरुण सिक्का (सचिव जालंधर जिमखाना) की तरफ से इस संबंध में डीसी जालंधर घनश्याम थोरी को एक ज्ञापन दिया गया था।