विधायक रोड़ी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर मंत्री ने दिया भरोसा
चंडीगढ़, 4 मार्च 2020 गढ़शंकर से ‘आप’ विधायक जै कृष्ण सिंह रोड़ी की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह ने भरोसा दिया है कि माहलपुर से खेल स्टेडियम इस साल के अंदर-अंदर मुकम्मल हो जाएगा।
रोड़ी ने कहा कि माहलपुर इलाके को फुटबाल की नर्सरी कहा जाता है। यहां सरकारी स्कूल (लडक़े) में फुटबाल अकैडमी चल रही है। जिसने ओलम्पियन जरनैल सिंह और अन्य कई प्रसिद्ध खिलाड़ी देश को दिए, परंतु बीते 29 फरवरी 2020 को जो अंडर 19 ट्रायल रखे गए थे, उनमें माहलपुर का जिक्र तक नहीं है। जिस कारण खिलाडिय़ों में रोष है। अकैडमी के योगदान के मद्देनजर इस के खिलाडिय़ों को भी अंडर 19 की सूची में शामिल किया जाए, खेल मंत्री ने कहा कि इन ट्रायलों में माहलपुर के भी 10 खिलाड़ी शामिल किऐ गए हैं। रोड़ी की तरफ से माहलपुर में खेल स्टेडियम बारे खेल मंत्री ने भरोसा दिया। इस साल के अंदर स्टेडियम मुकम्मल हो जाएगा।