पंजाब मे पराली जलाने के बढ़ रहे मामलों को लेकर डीजीपी ने 11 जिलों के एसएसपी पर किया बडा एक्शन
कारण बताओं नोटिस जारी, सरपंचो से मांगी गई सूचना
चंडीगढ़, 18 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सूबे मे पराली जलने के बढ़ रहे मामलों को लेकर बडा एक्शन लेते हुए 11 जिला पुलिस एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मोगा, मुक्तसर, संगरूर, जगराओं और खन्ना के स्स्क्क को नोटिस भेज पराली जलने पर क्या कार्रवाई की और क्यों इतने अधिक मामले बढ़ रहे है, पर जवाब मांगा है ये वो जिले है जहां पटाली जलाने पर सख्ती होने पर भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
पराली जलाने के मामलों पर रोक लगाने के लिए पंजाब पुलिस ने गांवों के सरपंचों को अपने-अपने गांव में पटाली के जलने की सूचना देने के निर्देश दिए है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पटली जलाने की घटना में कोई कमी नहीं देखी गई उसे वृद्धि हो रही है। इस घटना से हरियाणा दिल्ली और यहाँ तक की के कुछ हिस्से सबसे अधिक प्रभावित है। इन पर प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। द एक पठान आदि जैसी कई समस्याएं हो रही है। बतां दे कि पराली जलाने की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पंजाब पंजाब के कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव ने राज्य के सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश दिए थे कि अपने अपने कार्य क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करे की पराली न जले। पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई की जाए इसे लेकर संबंधित थानों के एसएचओ को दिशा निर्देश दिए जाए पर जवाब मांगा है ये वो जिले है जहां पटाली जलाने पर सख्ती होने पर भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।