पंजाब मे गुरुद्वारा श्री पातशाही नौंवी मे दर्दनाक हादसे मे दो बच्चो की डूबने से मौत

32
Advertisement

पंजाब मे गुरुद्वारा श्री पातशाही नौंवी मे दर्दनाक हादसे मे दो बच्चो की डूबने से मौत

मचा हडकंप
चंडीगढ़, 21 मई (विश्ववार्ता) स्थानीय शहर से सुनाम जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा पातसाही नौवीं फागूवाला में नहाने के दौरान सरोवर में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। हालांकि सरोवर में आठ लडक़े नहा रहे थे। इनमें से दो लडक़े गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई। सभी लडक़े एक ही स्कूल के छात्र हैं। 10वीं में पास होने की खुशी में घर से पार्टी बात कह निकले थे। सरोवर में डूबने का घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। मौत की खबर मिलते ही दोनों छात्रों के घरों में मातम पसर गया। भवानीगढ़ अस्पताल से दोनों के शवों को संगरूर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisement