पंजाब के इस जिले मे फिर आई विदेश से दुखदाई खबर सामने
कुछ दिन पहले ही मिले थे पक्का होने के कागज, परिवार मे मचा हाहाकार
चंडीगढ़, 8 अप्रैल (विश्ववार्ता) विदेशो मे पंजाबियो की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है हर दिन आ रही खबरो ने मन को झकझोर कर रख दिया है। अब पंजाब के गढ़शंकर के गांव रामपुर से दुखदाई खबर आ रही है जहां बिल्ड़ों निवासी और वर्तमान में न्यूजीलैंड में छात्र वीजा पर रह रहे युवक की संक्षिप्त बीमारी के बाद मौत हो गई। जिससे गांव में मातम छा गया। इस संबंध में मृतक मनदीप सिंह के पिता राजिंदर सिंह ने भरे मन से ग्रामीणों को बताया कि उनका बेटा 2013 में छात्र के रूप में न्यूजीलैंड गया था, जहां उसने पढ़ाई की और कड़ी मेहनत की और दस साल बाद केवल एक पहले ही न्यूजीलैंड के पक्के नागरिक बनने के कागजात हासिल किए थे।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान घर में फिसलने के कारण मनदीप सिंह के सिर में चोट लग गई और उनकी तबीयत बिगडऩे लगी जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक, वहां डॉक्टरों ने बताया कि चोट लगने के कारण मनदीप सिंह के सिर में खून का थक्का बन गया था और इसी बीमारी का इलाज चल रहा था। लेकिन 4 अप्रैल को मनदीप सिंह की मौत हो गई। इस मौके पर गांव के सरपंच हरमेश सिंह ने कहा कि इलाज के दौरान मनदीप सिंह की अचानक मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है। उन्होंने मनदीप सिंह के शव को गांव लाने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।