पंजाब के इस जिले मे दिन दहाडे रिटायर्ड बैंक मैनेजर की चाकूओं से हत्या, इलाके मे मची दहशत
पुलिस जांच मे जुटी
चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (विश्ववार्ता) पंजाब के पटियाला जिले मे आज सुबह टहलने निकले एक सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को अज्ञात लोगों ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा की गई जांच में मृतक की पहचान बलबीर सिंह (67) निवासी संत नगर, पटियाला के रूप में हुई। वह बैंक ऑफ बड़ौदा से सेवानिवृत्त हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मौके पर अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंचे डीएसपी सिटी वन संजीव सिंगला ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे टहलने आए लोगों ने पासी रोड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रोज की तरह गुरुवार को भी वह पासी रोड के पास टहलने आया था, लेकिन इसी बीच किसी ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।