चंडीगढ के मनीमाजरा में आज देश के नामी पहलवान कुश्ती मे करेगें दो- दो हाथ

0
108

चंडीगढ के मनीमाजरा में आज देश के नामी पहलवान कुश्ती मे करेगें दो- दो हाथ

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (विश्ववार्ता) : हर वर्ष की तरह मनीमाजरा छिंज कमेटी द्वारा 18 अक्तूबर को वार्षिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी द्वारा पिछले तीन साल से मनीमाजरा स्थित नगर निगम सब ऑफिस के पास वाले मैदान दंगल करवाया जा रहा है। इस संबंध में छिंज कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के पहलवान कुश्ती के जौहर दिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस दंगल में जस्सा पट्टी, प्रीतपाल फगवाड़ा, मिर्जा ईरान और प्रवेश बहादुरगढ़ के साथ अन्य कई पहलवान इस दंगल में हिस्सा लेंगे। छिंज कमेटी द्वारा पहला इनाम दो लाख रुपये रखा है जाएंगे। वहीं दूसरे के लिए 71 हजार और तीसरे के लिए 50 हजार की राशि रखी गई है।