कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर अदाणी समूह पर किया बड़ा हमला

0
138

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर अदाणी समूह पर किया बड़ा हमला

प्रेस कॉन्फ्रेंस मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा

चंडीगढ़, 18 अक्तूबर (विश्ववार्ता) देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी को कांग्रेस लगातार निशाने पर लिए हुए है। साथ ही अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा जा रहा है। आज राहुल गांधी दिल्ली मे प्रैस कॉफ्रेस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘अदाणी और कोयले की रहस्यमयी कीमतों में वृद्धि’ पर एक मीडिया रिपोर्ट दिखाई। राहुल ने कहा, “अदाणी जी जो चाहते हैं उन्हें मिल जाता है। सब जानते हैं कि अदाणी समूह ने भ्रष्टाचार किया है।
राहुल ने कहा कि, पहले हमने अडानी को लेकर 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि यह पैसा किसका है और कहां से आया है। लेकिन अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा अब 32 हजार करोड़ हो गया है। राहुल ने कहा कि, आगे यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। क्योकि अडानी द्वारा हिंदुस्तान की जनता की जेब से लगातार चोरी की जा रही है।