आज से इस राज्य मे मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर
जनता को दिया नववर्ष का बडा तोहफा, चुनावों में पार्टी ने किया था वादा
चंडीगढ,1 जनवरी (विश्ववार्ता) राजस्थान की नई भाजपा सरकार ने नए साल की शुरूआत होते ही लोगों को बड़ी राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का ऐलान किया है। राजस्थान सरकार ने यह बड़ा फैसला लेते हुए जनता को नए साल का तोहफा दिया है। बता दें कि बीजेपी ने चुनावी वादा पूरा करते हुए 1 जनवरी 2024 से उज्जवला गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की घोषणा की थी।
हालांकि, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 600 रुपए है लेकिन अब राजस्थान में उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और 150 रुपए का भुगतान राज्य सरकार करेगी। आपको बताते चलें, राजस्थान में करीब 70 लाख परिवार इस योजना से जुड़े हुए हैं। प्रदेश में अभी तक ये सिलेंडर 500 रुपए में दिए जा रहे थे।
सीएम भजन लाल शर्मा ने संकल्प भारत यात्रा में ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार संकल्प पत्र में किए गए अपने सभी वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है और यह 1 जनवरी 2024 से पूरी होगी। बता दें कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कई लोकलुभावन वादे किए थे। जिसमें पांच साल में ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, 12वीं पास मेधावी लड़कियों को स्कूटी समेत कई बड़े वादे शामिल थे।
भजन लाल शर्मा मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार
वहीं इससे पहले 30 दिसंबर को भजन लाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। मंत्रिमंडल में अब मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री समेत 25 सदस्य शामिल हैं। वहीं 30 दिसंबर को राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इनमें से 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 5 राज्य मंत्री हैं। भाजपा ने श्रीकरणपुर सीट से प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाया है। राजस्थान में यह पहला मामला है, जब चलते चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाया गया होगा।