
आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को इतने रनों का लक्ष्य
भारत की धीमी शुरूआत, 13 ओवर मे बनायेगे इतने रन
चंडीगढ, 11 फरवरी (विश्ववार्ता) आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप मुकाबला जारी है, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मैच में 50 ओवर में 253 रनों का स्कोर बनाए हैं। भारत को खिताबी मैच में जीत के लिए 254 रन बनाने होंगे। जबाव मे भारत ने 14 ओवर के बाद 2 विकेट गंवाकर 40 रन बना लिए हैं। मुशीर खान और आदर्श सिंह ने 30+ रन की साझेदारी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान वेबगेन ने 48 रन बनाए। हालांकि, वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैरी डिक्सन भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा ओलीवर पीक 46 रन और टॉम स्ट्रैकर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए राज लिंबानी ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि नमन तिवारी को 2 विकेट मिले। इसके ्अलावा सौम्य पांडे और मुशीर खान को एक-एक सफलता मिली। अब दूसरी पारी में भारतीय टीम से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है।