US भारत के राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू BJP में शामिल
चंडीगढ़, 20 मार्च (विश्ववार्ता) तरनजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल हो गये है। राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिरसा और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन किया। वहीं, अमृतसर संसदीय सीट से भाजपा तरनजीत सिंह संधू को चुनाव लड़ा सकती है। हालांकि अभी इस पर स्वीकृति की मुहर लगना बाकी है।
पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की .भाजपा में शामिल होते हुए संधू ने भारत-अमेरिका संबंधों की प्रगति के बारे में बात की और कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग जैसे कई क्षेत्रों में विकास पर विशेष ध्यान दिया गया हैहै।