IPL 2024: आज से शुरू होगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच
चंडीगढ़, 22 मार्च (विश्ववार्ता) आज से आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी। ओपनिंग मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच है। पिछले 16 साल से चैंपियन बनने का फॉर्म्युला तलाश रही आरसीबी के लिए ‘मैजिकल माही’ के गढ़ में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। आईपीएल का यह सीजन कई मायनों में खास होने वाला है। एक तरफ जहां फैंस को पंत की वापसी का इंतजार होगा, वहीं हार्दिक की कप्तानी में मुंबई के तेवर देखने वाले होंगे। चलिए आपको बताते हैं कि किन सात वजहों के चलते आईपीएल का 17वां सीजन खास होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण का धमाल सिर चढ़कर बोलने को तैयार है। दस टीमों के 10 कप्तान लीग का खिताब जीतने के लिए अपने तरकश का हर तीर आजमाकर क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच के सागर में गोते लगाने को मजबूर करेंगे।
अब तक आईपीएल का खिताब मौजूदा 10 में से छह टीमों ने ही जीता है। देखना यह होगा कि इस बार अब तक खिताब से दूर दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स की किस्मत खुलेगी या फिर ट्रॉफी पुराने विजेताओं में से किसी एक के हिस्से आएगी।