हरियाणा के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने खोले अपने सभी पत्ते
कांग्रेस ने अपने कोटे की 9 में से आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
कांग्रेस टिकट में हुड्डा का दबदबा
चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता):हरियाणा के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. कांग्रेस ने अपने कोटे की 9 में से आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को टिकट ही नहींदिलाया है बल्कि अपने करीबी नेताओं को उम्मीदवार बनवाने में कामयाब रहे. गुरुवार को घोषित 8 में से सात सीटों पर अपनी पसंद के नेताओं को टिकट दिलाकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस में अपनी मजबूत पकड़ का अहसास अपने विरोधी गुट को करा दिया है. हरियाणा में हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोलकर रखने वाले कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी (एसआरके) गुट को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के आठ में से एक टिकट जो हुड्डा विरोधी गुट से किसी को मिला है तो कुमारी शैलजा का नाम है.
हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिस तरह से अपने करीबी नेताओं को टिकट दिलाने में सफल रहे हैं, उससे एसआरके गुट को बड़ा झटका माना जा रहा है. अंबाला, सोनीपत और हिसार में हुड्डा की पसंद पर मुहर लगी है. अंबाला में मुलाना के विधायक वरुण मुलाना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास समर्थक हैं, जिन्हें पार्टी चुनाव लड़वाने जा रही है. यहां से एसआरके गुट रेणु बाला को चुनाव लड़वाना चाहता था. हिसार में जय प्रकाश जेपी कई बार चुनाव लड़कर हार चुके हैं, लेकिन उनकी वहां पकड़ मजबूत बताई जाती है. इसलिए हुड्डा ने जेपी को टिकट दिलाना पार्टी हित में समझा है, जबकि एसआरके गुट उनके नाम पर बिल्कुल भी सहमत नहीं था. हिसार में एसआरके गुट चंद्रमोहन बिश्नोई और बृजेंद्र सिंह का नाम आगे कर चल रहा था.