विपक्ष के सरकार गिराने के मंसूबे पर सीएम नायब सिंह सैनी का बयान आया सामने
पंचकूला में ‘हर बूथ, हर घर अभियान’ की शुरुवात
चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता):हरियाणा की सियासत अलग करवट ले रही है। यहां मौजूदा बीजेपी सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद पूरा विपक्ष सरकार को गिराने की कवायद कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि, सरकार अल्पमत में आ चुकी है और ऐसे में उसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। वहीं इस बीच विपक्ष के सरकार गिराने के मंसूबे पर सीएम नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है।
सीएम का कहना है कि, सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया था। इसलिए विपक्षी नेताओं द्वारा फ्लोर टेस्ट और राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग पर गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि, वह पहले उन्हें समर्थन देने वाले विधायकों के लिखित रूप में हस्ताक्षर करा कर दें। सीएम ने कहा कि, विपक्ष के लोग हर बार नया शगूफा छोड़ कर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। अब कह रहे हैं सरकार अल्पमत में है। सीएम ने कहा कि, कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है। कांग्रेस पर लोगों का विश्वास नहीं रहा है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के चलते सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को पंचकूला में ‘हर बूथ, हर घर अभियान’ की शुरुवात की। इस इस दौरान सीएम सैनी और पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता व अन्य नेताओं ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाक़ात की और वोट की अपील की। पंचकूला के साथ-साथ ‘हर बूथ, हर घर अभियान’ बीजेपी की तरफ से प्रदेशभर में चलाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि, इस बार और ज्यादा बहुमत से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। 400 पार का लक्ष्य हम पूरा करने जा रहे हैं। वहीं हरियाणा की जनता इस बार बीजेपी को फिर अपना आशीर्वाद देगी।