यह टीम बनी आईपीएल से बाहर होने वाली तीसरी टीम
बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द
चंडीगढ़, 14 मई (विश्ववार्ता)अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। मैच के लिए टॉस भी नहीं हो पाया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक एक अंक मिला, जिसके बाद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के 19 अंक हो गए हैं और वह पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
हमदाबाद से फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। बारिश फिर से तेज हो गया है और मैदान पर फिर से कवर्स लगा दिए गए हैं। अब तक 2 घंटे का खेल बर्बाद हो चुका है और अब मैच शुरू होने की संभावना काफी कम है। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ही अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मौजूदा अंक तालिका में पहले से चार टीमों के 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। ऐसे में जीटी की टीम बाहर हो जाएगी। मैच के होने की संभावना कम ही दिख रही है। हालांकि, पांच-पांच ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात के 10.56 बजे तक है। अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है। कोलकाता की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने की टक्कर पांच टीमों के बीच रह जाएगी। तीन स्लॉट खाली हैं। जिन टीमों के बीच टक्कर है, वह हैं राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स