भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराक हराकर एशिया कप पर किया कब्जा

0
23

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराक हराकर एशिया कप पर किया कब्जा

8वीं बार एशिया कप पर भारत ने जीता

तेज गेंदबाजों ने भारत को एशिया कप मे बनाया विजेता

चंडीगढ,17 सितंबर (विश्ववार्ता) भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई मे 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। भारत ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है।
फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा है। टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई। पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था। भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था