4 कार सवार लेटेरे 30 हजार की नगदी और एक्टिवा स्कूटर छीन कर फरार हुए
फ़िरोज़पुर 27 मई (विश्ववार्ता ) फ़िरोज़पुर के गांव भाला फराया मल्ल के एरिया में 4 कार स्वार लुटेरे एक व्यक्ति से 30हजार रुपए और स्कूटर छीन कर फरार हो गए। यह जानकारी देते हुए एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सलविंदर सिंह पुत्र मेला सिंह वासी गांव मोहरे वाला ने पुलिस को दिए बयानों में बताया वह पंजाब ग्रामीण बैंक गांव चुगते वाला में से पैसे निकलवाने गया था और उसने बैंक में से 30 हजारों रुपए निकलवा कर अपने स्कूटर की डिग्गी में रख लिये और चल पड़ा और जब वह गांव फराया मल्ल के रास्ते चौराहे पर पहुंचा तो एक सिल्वर रंग की बिना नंबरी नैनो कार में चार व्यक्ती आए जिन्होंने उसे घेर लिया और उसका एक्टिवा स्कूटर नं पी बी 29 डब्लू,- 6270 और उसमें रखे हुए 30000 रुपए छीन कर फरार हो गए ।उन्होंने बताया कि इस घटना संबंधी पुलिस ने थाना आरिफ़के में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए लुटेरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।