विरसा संरक्षण बैसाखी गतका प्रतियोगिता 12 अप्रैल को मोहाली में – फूलराज सिंह
मोहाली 10 अप्रैल : जिला गतका एसोसिएशन एस.ए.एस. नागर द्वारा इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट काउंसिल और नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनजीएआई) के सहयोग से गुरुद्वारा नानक दरबार, सेक्टर 91, एस.ए.एस. नगर में 12 अप्रैल, शुक्रवार को शाम 4 बजे से देर रात 8 बजे तक विरसा संरक्षण बैसाखी गतका प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें प्रसिद्ध गतका अखाड़ों के गतकेबाज अपनी जंगज़ू कला का प्रदर्शन करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला गतका एसोसिएशन के मुख्य संयोजक एवं एन.जी.ए.आई. अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशालय के चेयरमैन फूलराज सिंह पूर्व एमसी ने बताया कि इस अवसर पर जंगजू शश्तर कला का प्रदर्शन एवं गतका प्रतियोगिताओं में बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। इन विरासती खेलों के अवसर पर व्यक्तिगत गतका सोटी-फ़री प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
जिला गतका एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह चौहान, अध्यक्ष कुलदीप सिंह समाना और महासचिव आर.पी. शर्मा ने कहा कि विजेता खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा और सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक कुलवंत सिंह मुख्य अतिथि होंगे तथा श्री गुरु हर हरकृष्ण चैरिटेबल अस्पताल सोहाना के चेयरमैन गुरमीत सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने सभी लोगों को इस प्रतियोगिता को देखने के लिए उत्साहपूर्वक आने के लिए आमंत्रित किया है।