2413 बिना रेल टिकट यात्रियों को 16.43 लाख रुपए जुर्माना किया वसूल
जैतो,9 नवम्बर( रघुनंदन पराशर ) फिरोजपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी विक्रांत कुमार ने रविवार को कहा कि मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा के निर्देशानुसार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चेतन तनेजा के मार्गदर्शन में फिरोजपुर मंडल में दिनांक- 06.11.2021 को एक स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राईव अमृतसर-लुधियाना तथा जम्मूतवी-लुधियाना सेक्शन में चलाया गयाI इस ड्राइव के दौरान मुख्यतः बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के टिकटों के साथ-साथ उनके पहचान पत्रों की जांच की गई | इस स्पेशल ड्राइव में मंडल के 34 टिकट चेकिंग स्टाफ लगाए गए थे एवं उनके निरीक्षण हेतु मुख्य टिकट निरीक्षकों को भी नियुक्त किया गया था | इस ड्राइव से कुल 2413 मामलों द्वारा लगभग 16.43 लाख रु. की राजस्व प्राप्ति हुई | टिकट चेकिंग के माध्यम से एक दिन में प्राप्त किया गया यह राजस्व, यह मंडल के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक राजस्व हैI
श्री तनेजा ने यात्रियों से अपील किया कि वे वैद्य टिकट लेकर यात्रा करें | अपने साथ उचित पहचान पत्र रखें | रिजर्वेशन काउंटर से लिया गया टिकट की छाया प्रति लेकर यात्रा करना मान्य नहीं है, केवल वास्तविक टिकट लेकर यात्रा करें |