*22 नवंबर से 2 दिवसीय पंजाब दौरे पर होंगे अरविंद केजरीवाल*
*-मिशन पंजाब की शुरूआत मोगा से करेंगे अरविंद केजरीवाल- भगवंत मान*
चंडीगढ़, 21 नवंबर : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 22 नवंबर को एक बड़ी घोषणा के साथ ‘मिशन पंजाब’ की शुरुआत मोगा से करेंगे। 2022 के आम विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आप सुप्रीमो मिशन पंजाब के तहत अगले एक महीने में पंजाब के विभिन्न स्थानों के दौरे करेंगे और पंजाब व पंजाब की जनता के लिए पार्टी के प्रोग्रामों की घोषणाएं करेंगे।
पार्टी मुख्यालय से रविवार को जारी बयान में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने बताया कि 22 नवंबर सोमवार से क्वआप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मिशन पंजाब की शुरूआत करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर पंजाब आएंगे। उन्होंने बताया कि अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल सोमवार को मोगा में पार्टी कार्यक्रम के दौरान पंजाब और पंजाबियों के लिए एक बड़ी अहम घोषणा भी करेंगे। इसके बाद लुधियाना में पार्टी द्वारा आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं 23 नवंबर, मंगलवार को श्री अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।