फरीदकोट 21 मई( पराशर )-. आज पंजाब प्रांत से 250वी श्रमिक स्पेशल ट्रेन फिरोजपुर छावनी से वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के लिए सायं 7 बजे चली | जिसमें फिरोजपुर मंडल से 208 तथा अंबाला मंडल से 42 ट्रेनें शामिल है | आज फिरोजपुर मंडल की 200वी श्रमिक स्पेशल ट्रेन लुधियाना से सासाराम के लिए रवाना हुई |
2. फिरोजपुर मंडल द्वारा 21 मई, 2020 तक कुल 217 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी | लुधियाना से 113 ट्रेनें, जालंधर से 63 ट्रेनें, अमृतसर से 25 ट्रेनें, फिरोजपुर कैंट से 10 ट्रेन, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 05 ट्रेन तथा गुरदासपुर से 01 ट्रेन चलाई गयी । इनमें 150 श्रमिक स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश, 45 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार, 07 श्रमिक स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश, 06 श्रमिक स्पेशल ट्रेन झारखंड, 04 श्रमिक स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़ तथा एक-एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल तथा उत्तराखण्ड के लिए रवाना हुई | इन ट्रेनों से लगभग 2.60 लाख यात्रियों को उनके मूल निवास स्थान तक पहुंचाया गया |
3. फिरोजपुर मंडल में विभिन्न राज्यों (कर्णाटक-03, गोवा, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली से 02-02 ट्रेन एवं गुजरात, आन्ध्रप्रदेश, तमिनाडु, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र से 01-01) से उधमपुर रेलवे स्टेशन (J&K) ट्रेन आई है |
4. देश में गुजरात के बाद पंजाब से सबसे अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई |
5. श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में फिरोजपुर मंडल समयबद्धता के मामले में, 76 प्रतिशत के साथ देश में प्रथम स्थान पर है |
6. रेलवे द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य सरकारों की मांग पर तथा उनसे परस्पर समन्वय स्थापित करने के उपरांत श्रमिक स्पेशल ट्रेन संचालित कर श्रमिकों को परिवार सहित उनके मूलस्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है | रेलवे द्वारा किराए में 85% तक सब्सिडी दिया जा रहा है | यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों को भोजन और पानी मुफ्त दिया जाता है | राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए टिकट एवं यात्रा के आरंभ में उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रही है | राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों का निःशुल्क मेडिकल जाँच एवं उनको बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन तक छोड़ने की सुविधा दी जा रही है | श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को गंतव्य तक पहुँचाने में जिला प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग का अहम् योगदान है साथ ही बैकअप के तौर पर सारे विभागों का योगदान है |
7. एसी स्पेशल ट्रेन पूरे देश में दिनांक 12 मई से चलाई जा रही है जिसमे फिरोजपुर मंडल से जम्मूतवी से नई दिल्ली व नई दिल्ली से जम्मू तवी (गाड़ी संख्या-02426/02425) के बीच वाया लुधियाना होकर चलाई जा रही है जहाँ दोनों दिशाओं में स्टॉपेज है |
8. लॉक डाउन के दौरान नागरिकों के लिए आवश्यक वस्तुएं जैसे- खाद्यान्न, उर्वरक, सब्जियां आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियां तथा दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं जैसे- दवाएं, सर्जिकल उपकरण, किराना उत्पाद आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनों का सुगम एवं सुरक्षित परिचालन किया जा रहा है | फिरोजपुर मंडल ने 22 मार्च से 20 मई के बीच लगभग 21 लाख टन गेहूं, चावल,आलू एवं अन्य उपयोगी सामग्रियों को 882 मालगाड़ियों में लदान करके फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया गया हैं | 03 अप्रैल से 20 मई के बीच 130 पार्सल स्पेशल ट्रेनों में लगभग 18 हजार पैकेटों (8.5 हजार क्विंटल) में उपयोगी सामानों को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया गया हैं |
9. भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने 100 जोड़ी नान एसी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिसमें फिरोजपुर मंडल की 7 जोड़ी शामिल है जिसका विवरण इस प्रकार है-
क्र सं ट्रेन कहाँ से कहाँ तक
1. 02407/08 अमृतसर न्यू जलपाईगुडी
2 02357/58 अमृतसर कोलकाता
3 02903/04 अमृतसर मुंबई सेंट्रल
4 02925/26 अमृतसर बांद्रा टर्मिनल
5 04673/74 अमृतसर जयनगर
6 04649/50 अमृतसर जयनगर
7 02053/54 अमृतसर हरिद्वार
परिशिष्ट
भारतीय रेलवे ने 200 ट्रेनों की समय सारणी 1/6/20 से चलाने की घोषणा की है जिसमें एसी और नॉन एसी दोनों कोच होंगे।
IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए केवल ऑनलाइन टिकट की बुकिंग दिनांक-21/05/2020 से उपलब्ध है | किसी भी रेलवे स्टेशन पर कोई भी टिकट बुक नहीं होगा |
कोई अनारक्षित टिकट जारी नहीं किया जाएगा । बैठने के लिए आवंटित सीटों के साथ जनरल कोच भी आरक्षित होंगे |
एआरपी (एडवांस रिजर्वेशन पीरियड) 30 दिन का होगा |
आरएसी और प्रतीक्षा सूची के टिकट उपलब्ध होंगे परन्तु प्रतीक्षारत यात्रियों को ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया जाएगा |
तत्काल और प्रीमियम तत्काल की बुकिंग नहीं होगी |
ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 4 घंटे पूर्व प्रथम रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा I करेंट रिजर्वेशन ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 2 घंटे पूर्व तक ऑनलाइन उपलब्ध होगा |
प्रतीक्षा-सूची वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी |
ट्रेनों में लिनेन, कंबल या पर्दे नहीं होंगे |
फूड प्लाजा सहित स्टेशन के सभी स्टॉल खोले जाएंगे लेकिन इन स्टालों में बैठकर खान-पान की अनुमति नहीं होगी |
फेस कवर / मास्क और आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा |
स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा | केवल लक्षण न पाए जाने वाले वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी |
यात्रियों को स्टेशन तथा ट्रेनों के अन्दर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा |
सामान्य रिफंड रूल लागू होगा |
अगर ट्रेन में पैंट्री कार है तो भुगतान करने पर पैक्ड खाद्य पदार्थ और पानी उपलब्ध होगा |
अपने गंतव्य पर पहुँचने पर यात्रा करने वाले यात्रियों को उन स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जो गंतव्य राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा तय किए जाते है |