11 तारीख को ज़श्न के साथ आन्दोलन स्थगित किया जाएगा
संयुक्त किसान मोर्चा, हिसार के चारों टोलों पर कोर्ट में वकिलों का धरना एवं लघु सचिवालय के बाहर धरना-प्रदर्शन रहेगा जारी।
आन्दोलन स्थगित हुआ है समाप्त नहीं,दिल्ली से जत्थेबंदियों के लिए लंगर,चाय-पानी और फूल बरसाकर स्वागत करेंगे सभी टोल
भारत सरकार के लेटर पैड पर मोहर सहित हस्ताक्षर होने के बाद आंदोलन की समाप्ति की घोषणा
संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के किसान नेता सरदानन्द राजली ने बताया कि आज दिल्ली के सिंघु बार्डर पर SKM की मीटिंग हुई। सरकार की तरफ से ड्राफ्ट लेटर आया था सभी संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने सहमति जताई है। ड्राफ्ट वापिस सरकार के पास भेजा गया है आज सरकार की तरफ से मांगों को लिखत रुप में भारत सरकार के लेटर पैड पर मोहर सहित हस्ताक्षर करके दिया।
आंदोलन को स्थगित की घोषणा की गई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने
ऐलान किया।सम्मानजनक समापन होगा। 11 तारीख को पूरे ज़श्न के साथ होगी घर वापिसी पूरी।
इन मांगों पर सहमति बनी:-
शहीद किसानों के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
एमएसपी को गारंटी कानून किसानों के हित में बनाई जाएगी बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
एमएसपी खरीद को घटाया नहीं जाएगी
तत्काल सभी केस वापस लिए जाएंगे सभी राज्यों में किसान नेताओं के केस रद्द किए जाएंगे
बिजली बिल किसानों से चर्चा करके पेश किया जाएगा
पराली क्रिमिनल से मुक्ति दी जाएगी
भारत सरकार के लेटर पैड पर मोहर सहित हस्ताक्षर होने के बाद ही आंदोलन की समाप्ति की घोषणा की गई।
इन मांगों पर सहमति बनी है किसानों ने बहुत बड़े तानाशाह को मात दी ये किसान मजदूरों की बड़ी जीत है।
SKM की मीटिंग में हो गया फैसला 11 तारीख को ज़श्न के साथ आन्दोलन स्थगित किया जाएगा। टोलों पर धरना-प्रदर्शनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाएंगे ज़श्न।
SKM बना रहेगा।
15 जनवरी को एसकेएस की मीटिंग पुनः होगी समीक्षा के लिए।
संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के साथी राजू भगत सरसौद,रीमन नैन खेदड़, नरेश भ्याण,धोला जेवरा, रोहतास राजली, सतबीर बलोदा, बलवान बैनीवाल बिच्छपड़ी,सन्दीप सिवाच,समुन्दर मलिक नम्बरदार,प्रदीप मलिक, सुरेश कुमार दुर्जनपुर,सुबेदार रणबीर मलिक, कुलदीप खरड़, रामकुमार हुड्डा,दशरथ मलिक देपल, कैलाश मलिक, चिंटू, शमशेर सिंह नम्बरदार, सतबीर धायल, सुबेसिंह बूरा, एडवोकेट विक्रम मित्तल, एडवोकेट अर्जुन सिंह राणा, एडवोकेट हर्षदीप सिंधु,बलराज मलिक,राजीव मलिक, जयपाल सिंह आज़ाद नगर, सोमबीर पिलानियां, महेंद्र सिंह पिलानिया,अजय नम्बरदार, संदीप धीरणवास,विजय भांभू,दिलबाग हुड्डा, सतबीर पुनिया, धर्मपाल बडाला,मास्टर फूलसिंह पेटवाड़, मुकेश लोहान आदि शामिल रहे।