फ़िरोज़पुर सीआईए और नारकोटिक सैल ने हेरोइन व नशीली गोलियों सहित 3 को गिरफ्तार किया
फ़िरोज़पुर 23 जून (विश्ववार्ता);-सीआईए स्टाफ और नारकोटिक कंट्रोल सैल फ़िरोज़पुर की पुलिस ने हेरोइन व नशीली गोलियों सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । यह जानकारी देते हुए फ़िरोज़पुर सीआईए के इंचार्ज इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने गांव गजनी वाला के एरिया में जोगिंदर सिंह और हरजिंदर सिंह उर्फ गुरचरण सिंह को 1000 नशीली गोलियां के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर खास ने उन्हें यह ग्रुप सूचना दी थी के नामजद दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर तथा पैदल चलते खेतों में धान लगाने वाली लेबर को नशीली गोलियां और कैप्सूल बेचते हैं और इस समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव पिंडी से गजनी वाला की और ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं तो पुलिस पार्टी ने रेड करते हुए नाम से दोनों व्यक्तियों को नशीली गोलियों सहित काबू किया ।
दूसरी और नारकोटिक कंट्रोल सैल के सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने बताया कि दाना मंडी फ़िरोज़पुर शहर के एरिया में जब वह संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे की और भागने लगा जिसे काबू करके तलाशी लेने पर उससे 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जोगिंदर उर्फ लालू बताया। पकड़े गए व्यक्तियों के ख़िलाफ़ पुलिस ने थाना सिटी व लकखों के में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किये है और उनसे पूछताछ की जा रही है।