895 नए संक्रमित, तीन की मौत
दिल्ली 24 मार्च (विश्ववार्ता) प्रदेश में कोरोना के 895 नए मामले सामने आए। करनाल, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में एक-एक मरीज की मौत हो गई। गंभीर मरीजों की संख्या बढ़कर 106 पहुंच गई है। इनमें से 87 ऑक्सीजन और 19 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। 441 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दी गई।प्रदेश में संक्रमण दर बढ़ कर 4.64 और रिकवरी दर घटकर 96.71 प्रतिशत पहुंच गई है। मंगलवार को 41785 लोगों ने कोरोना टीके की पहली और 7371 ने दूसरी डोज ली। हरियाणा में कुल 12,00,479 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।