अप्रैल से लू चलने के आसार
चंडीगढ़. . 29 मार्च (विश्ववार्ता): हरियाणा में इस साल मार्च में सामान्य से 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है. प्रदेश में अब तक 4.4 मिमी. बारिश हुई. इस अवधि में 11.1 मिमी. बारिश सामान्य मानी जाती है. मार्च की कम बरसात की वजह से पारा तेजी से बढ़ रहा है. इसी के चलते ही अप्रैल में गर्मी सामान्य से अधिक हो सकती है.
बता दें कि प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव तेजी से जारी है. अब रात का तापमान भी बढ़ रहा है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक सिरसा में 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों में तापमान में 5 डिग्री तक बढ़ोतरी संभव है. उन्होंने कहा कि अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में हरियाणा में लू का प्रकोप शुरू हो सकता है.
.