हरियाणा सरकार ने 17 ड्रग कंट्रोल ऑफिसरों की नियुक्ति की
चंडीगढ, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) हरियाणा की भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने तुंंरत प्रभाव से खाली पड़े पदों पर 17 ड्रग कंट्रोल ऑफिसरों की नियुक्ति की गई। इनमें छह डीसीओ को अतिरिक्त जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ जी अनुपमा की ओर से यह ऑर्डर जारी किए गए हैं। ऑर्डर में कहा गया है कि उन्हें तुरंत प्रभाव से नए जिलों में जॉइनिंग करनी होगी।