हरियाणा में किसानों और मजदूरों का हल्ला बोल
बठिंडा-अंबाला रेलवे ट्रैक को किया जाम, अगर नही मानी मांगे तो किया यह बडा ऐलान
चंडीगढ़, 30 मई (विश्ववार्ता): आज बठिंडा-अंबाला रेलवे ट्रैक पर किसानों और मजदूरों ने अपनी मांगो लेकर बठिंडा-अंबाला रेलवे ट्रैक को जाम किया गया जिससे आम यात्रीगण परेशान रहे। भाकियू एकता डकौंदा बठिंडा जिले के अध्यक्ष बलविन्द्र सिंह जेठूके व ग्रामीण मजदूर यूनियन मसाल के नेता इकबाल सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से राशन कार्ड धारकों को 2 रुपए किलो गेहूं न मिलने के कारण बठिंडा-अंबाला रेलवे ट्रैक को जाम किया गया।
गत दिन दोनों संगठनों ने किसानों-मजदूरों का बड़ा इक_ कर जेठूके रेलवे स्टेशन पर बठिंडा-अंबाला रेलवे ट्रैक को जाम किया। इस मौके पर डी.एस.पी. फूल आशवंत सिंह, ए.एफ.ओ. गुरप्रीत सिंह, एस.एच.ओ. थाना सदर रामपुरा परमजीत सिंह व रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों-मजदूरों को भरोसा दिया कि 4 दिनों में गेहूं डिपो होल्डरों के पास पहुंचकर बांटी जाएगी। कमेटी ने बैठक कर धरना उठाने का फैसला किया और साथ ही किसान नेताओं ने ऐलान किया कि अगर अधिकारियों ने वायदा खिलाफी की तो 6 जून को फिर रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा।