हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की हुई शुरुआत
चंडीगढ़, 12 जून (विश्ववार्ता) शेयर बाजार में आज एशियाई बाजारों की अच्छी शुरुआत से थोड़ा सपोर्ट मिला है और भारतीय शेयर बाजार भी आज मजबूती के साथ खुलने में कामयाब रहे हैं बीएसई का सेंसेक्स 34.35 अंक की बढ़त के साथ 62,659 के लेवल पर ओपन होने में कामयाब रहा है जो कि अच्छा संकेत है। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 31.65 अंकों की बढ़त के साथ 18,595.05 के लेवल पर कारोबार की ओपनिंग दिखा रहा था।