स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर सभी सुविधाओं को किया जाएगा अपग्रेड: राजेश अग्रवाल
जैतो,18 नवम्बर (रघुनंदन पराशर) फिरोजपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की दूसरी ऑनलाइन बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया | कोविड-19 के कारण बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसमें मंडल के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण सम्मिलित हुए | मंडल रेल प्रबन्धक समिति के चेयरमैन होते है तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सचिव के रूप में कार्यरत है । मंडल रेल प्रबंधक ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं और उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं में सुधार सम्बन्धी मुद्दों को उठाएं तथा रेलवे के राजस्व में वृद्धि के लिए अपने सुझाव भी दें | उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्टेशन पर स्टेशन इम्प्रूवमेंट ग्रुप होता है जिनके तत्वाधान में स्थानीय अधीनस्थ स्टेशन सुधार सम्बन्धी कार्य करते है |
बैठक में समिति के सदस्य गोनियाना मंडी के आमिर सिंह मक्कड़, मण्डी के अजय राणा, लुधियाना के कटान्डु शर्मा, जालंधर के दीपक जालंधरी तथा यशपाल सिंह धीमान एवं फिरोजपुर से योगेश गुप्ता सम्मिलित हुए | बैठक के दौरान जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर एफओबी के पास टिकट काउंटर की सुविधा एवं गुड्स साइडिंग में सुरक्षा की व्यवस्था, वर्तमान में किसान आन्दोलन के कारण फिरोजपुर मंडल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रद्दीकरण करके चलाया जा रहा है, इसीलिए यात्रियों की सुविधा के लिए बसें चलाई जाये, गुनियाना मंडी के पास रेलवे फाटक को रेल ओवर / अंडर ब्रिज में परिवर्तित करने तथा जीरा रोड एवं डगरू स्टेशन के पास बने रेलवे फाटक का एप्रोच रोड की मरम्मत करने सम्बन्धी मुद्दे उठाए गए |
मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत उनके क्षेत्रों के मूलभूत सुविधाओं व सेवाओं से सम्बंधित सुझावों को सुना | उन्होंने बताया कि गोनियाना मंडी में आर.ओ.बी. (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण राज्य सरकार की सहायता से हो सकता है तथा इसके निर्माण की लागत में रेलवे एवं राज्य सरकार की हिस्सेदारी आधी-आधी होती है | स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सभी सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा, इसके लिए रेलवे को फण्ड मिल चुका है और कार्य का प्लानिंग भी कर लिया गया है | समिति की अगली बैठक का आयोजन 22 दिसम्बर को किया जाएगा |
ऑनलाइन बैठक के अंत में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चेतन तनेजा ने मंडल रेल प्रबंधक एवं सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आदरणीय मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में यह बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई |