सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबले मे आज भारत उतरा 4 बदलावों के साथ
इस खिलाडी ने किया वनडे मे डेब्यू
चंडीगढ,15 सितंबर (विश्ववार्ता) आज एशिया कप 2023 का आखिरी सुपर फोर मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय है। तिलक वर्मा को रोहित शर्मा ने वनडे कैप सौंपी। वह वनडे डेब्यू करेंगे। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने पांच मैचों में 57.67 की औसत और 140.65 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए थे।
भारत 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले इस मैच को तैयारी के तौर पर देखेगी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।