कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा के मदे्देनजर पार्टी के मुख्य कार्यालय मंे होने वाली मीटिंगें भी रद्द की
चंडीगढ़/12मार्चः शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर बैसाखी 13 अप्रैल तक सभी पार्टी रैलियां रद्द करने की घोषणा की है।
इससे पहले अकाली दल अध्यक्ष ने 21 मार्च तक होने वाली सभी पार्टी रैलियों को रद्द करने की घोषणा की थी। अब विशेषज्ञों द्वारा दी सलाह के अनुसार कि बड़ी सभाओं से हर हालात में बचना चाहिए, को ध्यान में रखते हुए 13 अप्रैल तक पार्टी की रैलियां रद्द कर दी गई हैं।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पार्टी द्वारा 13 अप्रैल के बाद कोरोना वायरस के खतरे का जायजा लिया जाएगा तथा उसके बाद ‘रोष रैलियों’ की नई समय-सारणी जारी की जाएगी। यह रैलियां कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव वादों पर लोगों से किए विश्वासघात तथा कांग्रेस सरकार की हर मोर्चे पर निराशाजनक विफलता के खिलाफ जनता को लामबंद करने के लिए की जा रही थी।
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा संबधी चिंताओं को ध्यान मंे रखते हुए अकाली दल ने अगले एक सप्ताह के दौरान पार्टी के मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ में होने वाली सभी पार्टी मीटिंगों को रद्द करने का भी अभूतपूर्वक कदम उठाया है। अकाली दल अध्यक्ष की जिला स्तरीय नेताओं के साथ यह मीटिंगें 14,17,18,19 तथा 20 मार्च को होनी तय थी। इन मीटिंगों के बारे नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।