दिल्ली (विश्व वार्ता)
सीआईआई इंडिया सर्फेस कोटिंग शो जो एक अंतराष्टï्रीय सम्मेलन व सर्फेस कोटिंगटैक्रोलॉजी का संगम है उसका 14वां संस्करण दिल्ली में आयोजित किया गया। इसअवसर पर सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष व जैक्सन ग्रुप के सीएमडी समीर गुप्ताने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय पेंट व कोटिंग इंडस्ट्री को आगे बढ़ते हुएप्रोडक्ट रेंज, क्वालिटी व दाम के मामले में न केवल स्थानीय बल्कि वैश्विकप्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि पेंट व कोटिंग इंडस्ट्री बड़ीतेजी से प्रतिस्पर्धी बन रही है। क्वालिटी, लागत, वितरण, सेवा, सुरक्षा व पर्यावरणके क्षेत्र में बड़ी तेजी से नाटकीय बदलाव आ रहे हैं। चुनौतीपूर्ण वैश्विक बाजार मेंभविष्य सबसे आगे व स्थाई वही होगा जो नया करने की क्षमता रखता होगा चाहे वहप्रौद्योगिकी, प्रक्रिया, संयंत्र, उपकरण या सुविधाएं हों।
इडिया सर्फेस कोटिंग शो 2019 के चेयरमैन रमेश सी जैन ने कहा कि पेंट्स एंडकोटिंग उद्योग मजबूत और गतिशील है जो भारतीय अर्थव्यवस्था में एक बड़ायोगदानकर्ता बन गया है व्यवसाय की दुनिया की तीव्रता के लिए व्यावहारिकदृष्टिकोण जरूरी है। भारतीय पेंट उद्योग करीब 50 हजार करोड़ का है और बड़ी तेजी सेबढ़ रहा है जिसके 2021-22 तक 70 हजार करोड़ पहुंचने की उम्मीद है। भारतीय पेंटउद्योग और देश की जीडीपी के बीच मजबूत सह संबंध है क्योंकि यह देश की जीडीपीवृद्घि को 1.5 से 2 गुना बढ़ा दिया है।
महिंद्रा एंड महिंद्र लिमिटेड के सलाहकार डाना मोर्गन ने कहा कि भविष्य की तकनीकको बेहतर बनाने मेंं भारत की भूमिका बाकियों से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि आनेवाले 30 साल में चीन और भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं।उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को अपनी इमेज बदलनी होगी ओर इसे लो क्वालिटीसे हाई क्वालिटी पर लेकर आना होगा।
ड्यूर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक मिशेल बर्गर ने कहा कि सतततकनीकों के पेंट शॉप में इस्तेमाल, वीओसी को घटाना, प्रोसेस एफिशिएंसी को बेहतरबनाकर तथा अपव्यव को कम कर मातृभूमि को बचा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहाकि बहुत अच्छी स्थायी प्रौद्योगिकियां उपलब्ध हैं, लेकिन यह उपयोगकर्ताओं परनिर्भर है कि वे उन्हें ध्यान से देखें और उनका चयन करें। उन्होंने भविष्य की पेंट शॉपअवधारणा भी पेश की जो टिकाऊ, स्केलेबल और लचीली है।
सम्मेलन के दौरान भूतल कोटिंग में नवीनतम तकनीकों को प्रदर्शित करने वाली एककेंद्रित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम ने अमेरिका, जर्मनी, यूके, चीन,जापान, फ्रांस और स्विट्जरलैंड आदि से वक्ताओं ने हिस्सा लिया और पेंट्स एंडकोटिंग टेक्नोलॉजी में स्थिरता के विभिन्न पहलुओं पर अपने अनुभव को साझाकिया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।