सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान
मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगेे
गैंगवार बारे दिये गये बयान को लेकर डीजीपी से भी मांगा स्पष्टीकरण
चंडीगढ, 30 मई (विश्व वार्ता) कल गोलियां से भूनकर हत्या किये गये पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर जो मांगे रखी थी उन सब मांगो पर सीए मान ने सहमति दे दी है। इस संबंध में एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे. साथ ही सूचना को सार्वजनिक करने वाले अधिकारियों और सुरक्षा उल्लंघनों की समीक्षा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने डीजीपी पंजाब से कल गैंगवार के बयान को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा.