सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या से टूट गया प्रशंसकों का दिल, पोस्ट पढ़कर भर आएंगी आंखें
चंडीगढ़। पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद घटना से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स भागते हुए जा रहा है। वीडियो फुटेज में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज साफ सुनी जा सकती है। वीडियो के 17वें सेकंड से लेकर एक मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग चलती रहती है। तकरीबन 30 राउंड फायरिंग होती है। तीन गाड़ियों से घेरकर मूसेवाला की थार गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोली चलाई गईं। मूसेवाला की हत्या के बाद गायक के प्रशंसक गमगीन हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द व्यक्त किया है, जिन्हें पढ़कर आंखें नम हो जाएंगी।
अगर बात करें सामने आए नए वीडियो की, तो इसमें गोलियों की आवाज लगातार सुनाई दे रही है। पुलिस की जांच के मुताबिक हमलावर कुल तीन गाड़ियों से आए थे। इसमें एक बोलेरो, एक स्कॉर्पियो और एक ग्रे कलर की कोरोला कार थी। मूसेवाला की थार गाड़ी के टायर को भी हमलावरों ने शूटआउट में पंचर कर दिया था। मूसेवाला की गाड़ी का पीछा करने के बाद रियर व्यू मिरर की ओर फायरिंग की। गोलियों की बौछार से गाड़ी की खिड़कियों का शीशा टूट जाता है।
जानिए क्या कहते हैं सोशल मीडिया यूजर्सः
गुरुपिंदर सिंह नामक यूजर ने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा है कि ऐसा नहीं है कि सिद्धू सीधे बोलते थे, ऐसा नहीं है कि वे हथियारों का प्रचार करते हैं, ऐसा नहीं है कि वे ऐसे थे। मैं सिद्धू का प्रशंसक नहीं हूं, मैंने उनके गाने कभी ज्यादा नहीं सुने हैं, लेकिन आज मैं दर्द में हूं, मेरे दोस्त क्षमा की शक्ति
पीजीएसजी नाम के यूजर ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर लिखा कि माता-पिता उनके लिए रोते हैं।
करमजीत पुरी नाम के यूजर ने स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि दर्द के दिन ,गम के पल
सुखजीत कौर नाम के यूजर मे सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि मानवता अब खुदाई करती दिख रही है।
वहीं, लोगों ने इस घटना के बाद पंजाब की नई सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोग सरकार को निशाने पर ले रहे हैं।
कांग्रेस नेता भारतभूषण आशु ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि पंजाब के यूथ आइकॉन, सिंगर और कांग्रेस नेता एस सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या से बेहद सदमे में हैं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। सिद्धू मूसेवाला की नृशंस हत्या की जिम्मेदारी भगवंत मान और आम आदमी पार्टी- पंजाब अपरिपक्वता, अनुभवहीनता, नौटंकी और प्रचार स्टंट के साथ है। सस्ते प्रचार के लिए मानव जीवन के साथ खिलवाड़ न करें।
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि सिद्धू परिवार के इकलौते बेटे शुभदीप सिंह सिद्धू मुसेवाले को पंजाब सरकार की गलती की कीमत चुकानी पड़ी। तूने झूठी शोहरत की कुर्बानी दी है, और आप दोनों ज़िंदगी भर रोने के दोषी हैं।
वहीं, परमींदर सिंह ढिंढसा ने स्वदेशी ऐप कू पर लिखा कि सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हुई मौत से मेरा दिल कांप रहा है। यह दुःख एक माँ के लिए और भी असहनीय है। आप सरकार बनने के बाद यह पहली घटना नहीं है। सिद्धू मुसेवाले की हत्या राजनीति से प्रेरित है और इसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार है।