चंडीगढ़/23मार्चः पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके सरदार परकाश सिंह बादल ने आज वरिष्ठ पत्रकार ओंकार नाथ गर्ग की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हे पेशे प्रति समर्पण का उदाहरण तथा देश के पत्रकार भाईचारे तथा समाज के लिए एक परिसंपत्ति करार दिया है।
अपने शोक संदेश में सरदार बादल ने कहा कि हमने एक ऐसा पत्रकार गवां दिया हैं, जोकि समाज की बुराईयों का पर्दाफाश करने में जरा भी नही हिचकिचाता था, पर इसके बावजूद वह बेहद मिलनसार तथा सादगी की मूर्ति था। उन्होने कहा कि आज के पत्रकार श्री गर्ग से बहुत कुछ सीख सकते थे कि किस तरह गाली गलौच तथा शोर शराबे वाली भाषा का इस्तेमाल किए बिना उच्चे पदों पर बैठे व्यक्तियों की बेईमानियों का पर्दाफाश किया जा सकता है।
सरदार बादल ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की ताकत प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं दुखी परिवार तथा उनके सगे संबधियों के साथ दिल से सहानुभूति प्रकट करता हूं।