सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड का खिताब
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (विश्व वार्ता): सरगम कौशल ने मिसेज वल्र्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। . मिसेज वल्र्ड 2022 के खिताब के बाद 21 साल बाद फिर एक बार भारत ने मिसेज वल्र्ड 2022 में ये जीत हासिल की है.2021 की विजेता रहीं अमेरिका की शायलिन फोर्ड ने वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित एक समारोह में उन्हें ताज पहनाया।