सनौर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं एवं महिलाओं के रोजगार के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे : बिक्रम चहल
बिक्रम चहल के चुनाव प्रचार को मिल रहा है जबरदस्त हुंगारा
सैकड़ों लोगों ने पंजाब लोक कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की
सनौर, 4 फरवरी(विश्व वार्ता)- सनौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोग पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और यूनाइटेड अकाली दल के संयुक्त उम्मीदवार बिक्रमजीत इंदर सिंह चहल के समर्थन में एकजुट हो रहे हैं. आज काकेपुर, दुलबा, जाफरपुर प्लॉट, नाननसू, नाननसू डेरा बाजीगर, बलबेरा दफ्तर, चरणसो डेरा, चरणसो, चरणसो, करतारपुर, नौगांव, अलीपुर थेह, अलीपुर डेरा, अलीपुर जट्टन, पंजोला गांव में बिक्रम चहल के पक्ष में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर जनता ने एकजुट होकर बिक्रम चहल को जिताने का वादा किया और कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता, ईमानदार और शिक्षित युवा उम्मीदवार को जिताने के लिए हम दिन रात मेहनत करेंगे.
इस मौके पर बिक्रम चहल ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिले प्यार को वह बयां नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैं समाज कल्याण के जो कार्य पहले करता था उसे जारी रखूंगा लेकिन आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए नई पहल भी करूंगा. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में इस निर्वाचन क्षेत्र पर किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, “मैं युवाओं और महिलाओं के रोजगार के लिए उचित कदम उठाने की पूरी कोशिश करूंगी।” गांवों में सिलाई-कढ़ाई केंद्र खोलकर युवाओं को रोजगार के लिए क्षेत्र में फैक्ट्रियां लाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने लोगों से 20 फरवरी को हॉकी बॉल के चुनाव चिन्ह पर अपना कीमती वोट डालने की अपील की। यह जीत आपकी अपनी जीत होगी। उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद आपके गांव, निर्वाचन क्षेत्र, क्षेत्र की हर समस्या मेरी समस्या होगी और मैं इसे हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।