संगरुर में हुई जहरीली शराब से मौत मामले में हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
चंडीगढ़, 2 अप्रैल (विश्ववार्ता)पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब से हुई 21 लोगों की मौत मामले की जांच का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है। इस मामले में आज सुनवाई होगी। मोहाली के रहने वाले बिक्रमजीत सिंह की तरफ से एक जनहित याचिका मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में हाईकोर्ट में दायर की गई थी।
पहले भी हो चुकी है इस तरह से मौतें याची ने अदालत में दलील दी है कि जहरीली शराब से मौत के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इस चीज को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिस वजह से यह मामले बढ़े है। उन्होंने मांग रखी थी कि इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए।