श्री मुक्तसर साहिब में कार सवार बुजुर्ग व्यक्ति की गोलियां मार कर की हत्या, इलाके मे दहशत का माहौल
चंडीगढ़, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के गांव वडि़ंग के खोखर रोड पर कार सवार बुजुर्ग व्यक्ति की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। जिससे पूरे इलाके मे डर व दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एस.एस.पी. हरमनबीर सिंह गिल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरु कर दी है।