फरीदकोट 20 मई( पराशर )-मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया की श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में फिरोजपुर मंडल समयबद्धता के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है | उन्होंने बताया कि 198 श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 75 प्रतिशत राईट टाइम से चलाया गया | आज लुधियाना से 100वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन हरदोई (उत्तरप्रदेश) के लिए चलाई गई |
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए टिकट एवं यात्रा के आरंभ में उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रही है | रेलवे द्वारा किराए में 85% तक सब्सिडी दिया जा रहा है | ट्रेन में सवार होने से पहले यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन तथा थर्मल स्कैनिंग की जाती है | यात्रियों द्वारा मास्क पहनना भी सुनिश्चित किया जाता है | यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों को भोजन और पानी मुफ्त दिया जाता है |
फिरोजपुर मंडल द्वारा 20 मई, 2020 तक कुल 198 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई | जालंधर से 63 ट्रेनें, लुधियाना से 101 ट्रेनें, अमृतसर से 22 ट्रेनें, फिरोजपुर कैंट से 08 ट्रेन, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 03 ट्रेन तथा गुरदासपुर से 01 ट्रेन चलाई गई । इनमें 139 श्रमिक स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश, 43 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार, पांच-पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेन झारखंड तथा मध्य प्रदेश, 02 श्रमिक स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़ तथा एक-एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र तथा केरल के लिए रवाना हुई | इन ट्रेनों से लगभग 2.37 लाख यात्रियों को उनके मूल निवास स्थान तक पहुंचाया गया |