शेयर बाजार मे फिर आई रौनक, सेंसेक्स ने सप्ताह के पहले दिन लगाई बडी छलांग
चंडीगढ़, 3 जुलाई (विश्ववार्ता) शेयर बाजार में उछाल का सिलसिला जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी सेंसेक्स 500 अंकों तक उछला और आखिरकार 486.49 (0.75त्न) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 65 हजार के पार 65,205.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 133.50 (0.70त्न) अंकों की बढ़त के साथ 19,322.55 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दोनों की इंडेक्स पहली बार इस लेवल पर बंद हुए। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी दिखी। बाजार की जबरदस्त तेजी में पीएसयू बेंक, फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर के स्टॉक सबसे आगे रहे। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 81.95 (अनंतिम) पर बंद हुआ।