शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह पंचतत्व में हुए विलीन
पंजाब राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शहीद को दी श्रद्धांजलि
पंजाब कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन और जौड़ामाजरा ने भी दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ,15 सितंबर (विश्ववार्ता) अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का उनके पैतृक गांव भड़ौजियां में पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंचत्व मे विलीन हो गये है। शहीद के भाई संदीप सिंह ने उनके बेटे कबीर के साथ मुखाग्नि दी। इससे पहले शहीद के बेटे ने जय हिंद का नारा लगाया।
पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी। पंजाब के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा और मंत्री अनमोल गगन मान भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।