वीडियो अपलोड करके सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक खि़लाफ़ मामला दर्ज
फ़िरोज़पुर 23 मई (विश्ववार्ता )वीडियो अपलोड करके कथित रूप में सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में थाना सिटी ज़ीरा की पुलिस ने एक व्यक्ति के खि़लाफ़ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह जानकारी देते हुए एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में शिकायतकर्ता मुद्दई गुरभाग सिंह पुत्र बचित्तर सिंह वासी जीरा ने बताया है कि निर्मल सिंह ने 22 मई 2021 को एक वीडियो फेस अकाउंट निर्मल हॉन्ग कोंग से लाइव की थी जिसमें सिख धर्म और श्री गुरु गुरुद्वारा साहिब के प्रति और सिख प्रचारकों और सिख धर्म के कंकारों संबंधी बहुत ही बुरे अपशब्द बोले हैं, जिससे सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है ।उन्होंने बताया कि इन बयानों के आधार पर पु hiलिस ने निर्मल सिंह पुत्र महिंद्र सिंह के ख़िलाफ़ कार्यवाही शुरू कर दी है।